रानीखेत : एक प्राकर्तिक स्वर्ग।


रानीखेत भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है। जनपद अल्मोड़ा से कोसी होते हुए आप रानीखेत पहुंच सकते हैं। रानीखेत यहां से तकरीबन ४५ किलोमीटर की दूरी पर है। चारों ओर फैली प्राकर्तिक सुंदरता आपके मन को अपनी ओर मोहित कर लेगी।

रानी खेत पहुंचने से पहले मजमाली नामक जगह आती है। ऊंचाई पर होने के कारण यह भी पर्यटक स्थल बन चुका है। मजमाली से कुछ ही दूरी पर गोल्फ ग्राउंड, जिसकी खूबसूरत आभा आपको आगे जाने तक नहीं देगी।

यहाँ से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर ही है रानीखेत।

*******************************************************************************

ऊंचाई                    : 1,86 9 मीटर
मौसम                     : 17 डिग्री सेल्सियस, हवा एन 2 किमी / घंटा, 100% आर्द्रता
जनसंख्या                : 55,000 (2012)

*******************************************************************************

Comments

Popular posts from this blog

नाथूला दर्रा : भारत-चीन के बीच हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा

एेतिहासिक लिंकन हाईवे पर फोटोग्राफर ने बवंडर को कैप्चर किया

अभिमन्यु की तरह लड़े कैप्टन अनुज नायर