Posts

Showing posts from October, 2018

गंभीर वायु और जल प्रदूषण के लिए जिम्मेदार जहर उगलती फैक्टियां

आखिर गंभीर वायु और जल प्रदूषण के लिए जिम्मेदार इन फैक्टियों की तरफ से स्थानीय पार्षद, नगर निगम व जिलाधिकारी आंखें क्यों मूंदे रहे यमुनापार के मौजपुर गांव में चल रही 100 से अधिक अवैध फैक्टियों के कारण यहां लोगों का गंभीर रूप से बीमार होना चिंताजनक है। वर्षो से चल रही इन अवैध फैक्टियों के बारे में न तो स्थानीय पार्षद को जानकारी है और न जिलाधिकारी को। इस गांव में लोग सांस की बीमारियों से पीड़ित हैं या किडनी के रोगों से। दुर्भाग्यपूर्ण यह भी है कि गंभीर वायु व जल प्रदूषण के कारण यहां कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसकी वजह यहां चलने वाली जींस व चूड़ी रंगाई की इकाइयां, नेल पॉलिश और तेजाब की फैक्टियां हैं। इनसे निकलने वाला दूषित पानी भूजल में मिलकर उसे जहरीला बना रहा है और प्रशासन आंखें मूंदे हुए है।1सवाल यह है कि इतने बड़े पैमाने पर चलाई जा रही अवैध फैक्टियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? वायु और जल प्रदूषण के लिए जिम्मेदार इन फैक्टियों की तरफ से स्थानीय पार्षद, नगर निगम और जिलाधिकारी आंखें क्यों मूंदे रहे? इस मामले को भ्रष्टाचार के पहलू से भी देखा जाना चाहिए। इन फैक्टियों को