समस्या : बढ़ता प्रदूषण मानो उम्र थम सी जाये।

**************************************************

बढ़ते प्रदूषण के कारण घट रही है पेड़ों की भी उम्र

**************************************************

नई दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण इंसान क्या, पेड़ों की उम्र व वृद्धि दर भी प्रभावित हो रही है। अधिक प्रदूषित इलाकों में पौधों को बड़ा होने में अधिक समय लग रहा है। राजधानी दिल्ली में यह चौंकाने वाला सच सामने आया है। पौधों के पनपने की दर में 15 फीसद तक की कमी आई है। हर साल होने वाले पौधरोपण में 65 फीसद तक पौधे जीवित नहीं बचते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

नाथूला दर्रा : भारत-चीन के बीच हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा

एेतिहासिक लिंकन हाईवे पर फोटोग्राफर ने बवंडर को कैप्चर किया

अभिमन्यु की तरह लड़े कैप्टन अनुज नायर